इंतजार हुआ खत्म एप्पल ने आईफोन 17 प्रो मैक्स किया तगड़ी परफॉर्मेंस के साथ लॉन्च

Apple iPhone 17 Pro Max को कंपनी ने लांच कर दिया है जो भी इसका काफी टाइम से वेट कर रहे थे अब उनका इंतजार खत्म हुआ इसमें बहुत ही बेहतरीन स्टोरेज के साथ बढ़िया परफॉर्मेंस मिलेगी।

Sep 11, 2025 - 18:14
इंतजार हुआ खत्म एप्पल ने आईफोन 17 प्रो मैक्स किया तगड़ी परफॉर्मेंस के साथ लॉन्च
Apple Official Website

इंतजार हुआ खत्म एप्पल ने आईफोन 17 प्रो मैक्स किया तगड़ी परफॉर्मेंस के साथ लॉन्च 

एप्पल ने हाल ही में अपने आवे ड्रॉपिंग इवेंट में आईफोन 17 सीरीज लॉन्च की। जिसमें आईफोन 17 प्रो मैक्स सबसे शानदार मॉडल है। अगर आप टेक्नोलॉजी के शौकीन हैं तो आपको एक बार इस फोन को जरूर ट्राई करना चाहिए इसमें आपको काफी अच्छे परफॉर्मेंस के साथ काफी अच्छी डिजाइन भी मिलने वाली है। 

Apple iPhone 17 Pro Max लॉन्च 

आईफोन 17 प्रो मैक्स को 9 सितंबर 2025 को एप्पल के इवेंट में पेश किया गया। यह फोन 19 सितंबर से स्टोर्स में उपलब्ध होगा और प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू होगा। एप्पल ने इस बार प्रीमियम मॉडल्स पर ज्यादा फोकस किया है। 

डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी

इस फोन का डिजाइन पूरी तरह से एल्यूमिनियम यूनिबॉडी पर आधारित है जो टाइटेनियम से हल्का लेकिन मजबूत है। सिरेमिक शील्ड अब फ्रंट और बैक दोनों तरफ है जो इसे खरोंच और गिरने से बचाता है।

• इसका वजन 233 ग्राम और मोटाई 8.8mm है जो इसे पकड़ने में आरामदायक बनाता है। बैक पर नया कटआउट एरिया वायरलेस चार्जिंग के लिए है जो डिजाइन को मॉडर्न लुक देता है। 

Apple Official Website

डिस्प्ले की चमक और स्मूदनेस

आईफोन 17 प्रो मैक्स में 6.9 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले है जो 120Hz प्रोमोशन रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह स्क्रीन हमेशा ऑन रह सकती है और एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग से धूप में भी साफ दिखती है। 

READ MORE - पिक्सल सिक्योरिटी अपडेट हुई जारी परफ़ॉर्मेंस और स्टेबिलिटी के साथ कई बग्स भी किए दूर

A19 प्रो चिप और परफॉर्मेंस

Apple iPhone 17 Pro Max में A19 प्रो चिप है जो TSMC के थर्ड-जनरेशन 3nm प्रोसेस पर बनी है। यह चिप पिछले मॉडल से 20% तेज है और हीट मैनेजमेंट में भी बेहतर है।

• इसमें 12GB RAM के साथ मल्टीटास्किंग बिना रुकावट चलती है चाहे आप एडिटिंग करें या AI फीचर्स यूज करें। वाष्प चैंबर कूलिंग सिस्टम से फोन गर्म नहीं होता जिससे लंबे सेशन में भी स्पीड बनी रहती है।

Apple Official Website

मल्टीटास्किंग का नया लेवल 

इस फोन में 12GB RAM इस फोन को मल्टीटास्किंग बनाता है। आप कई ऐप्स एक साथ चला सकते हैं बिना लैग के। इस में खासकर एप्पल इंटेलिजेंस जैसे AI टूल्स के साथ यह आयेगा। यह RAM न सिर्फ स्पीड बढ़ाती है बल्कि बैटरी भी बचाती है। 

मिलेगा ट्रिपल लेंस कैमरा

कैमरा सिस्टम में तीनों लेंस 48MP के है जिसमें टेलीफोटो लेंस 7x ऑप्टिकल जूम देता है। फ्रंट कैमरा 18MP का है जो सेंटर स्टेज टेक्नोलॉजी से वीडियो कॉल्स को बेहतर बनाता है। 

• इस में नाइट मोड और पोर्ट्रेट शॉट्स में सुधार हुआ है ताकि हर फोटो प्रोफेशनल लगे। वीडियो रिकॉर्डिंग 8K तक सपोर्ट करती है जो क्रिएटर्स के लिए बूस्ट है।

Apple Official Website

लंबी चलेगी बैटरी

इस फोन में 5088mAh की बैटरी है जो पिछले मॉडल से बड़ी है। एक चार्ज पर 2 दिन तक चल सकती है खासकर वीडियो स्ट्रीमिंग या गेमिंग में भी अच्छी चलती है। 

• वायरलेस चार्जिंग 15W की स्पीड से होती है और नई कटआउट डिजाइन से चार्जिंग आसान है। एप्पल की ऑप्टिमाइजेशन से बैटरी लाइफ बेस्ट इन क्लास है जिससे आपको बार-बार चार्ज करने की टेंशन नहीं।

Wi-Fi 7 और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी 

Wi-Fi 7 सपोर्ट से इंटरनेट स्पीड दोगुनी हो जाती है जो 4K स्ट्रीमिंग के लिए आइडियल है। Apple iPhone 17 Pro Max की ब्लूटूथ चिप भी नई है जो कनेक्शन स्टेबल रखती है। 5G और eSIM-ओनली ऑप्शन से ग्लोबल ट्रैवलर्स को फायदा होगा। 

जाने स्टोरेज ऑप्शन

इस में स्टोरेज 256GB से शुरू होकर 2TB तक जाता है जो पहली बार प्रो मैक्स में आया है। वीडियो, फोटोज और ऐप्स के लिए इतना स्पेस काफी है। इसमें कोई कार्ड स्लॉट नहीं लेकिन iCloud इंटीग्रेशन से बैकअप आसान है। 

क्या रहेगी कीमत

आईफोन 17 प्रो मैक्स की बेस प्राइस लगभग 1199 डॉलर से शुरू है जो स्टोरेज के हिसाब से बढ़ती है। भारत में यह 134900 रुपये से शुरू हो रहा हैं। 

READ MORE - Amazfit ने स्मार्ट टेक्नोलॉजी वाले Helio Strap और Balance 2 को किया भारत में लॉन्च , जानें फीचर्स

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.