Unix UX-1519 में ड्युअल केबल सपोर्ट के साथ अब मिलेगी पावरफुल और फास्ट चार्जिंग सुविधा

अब आप आसानी से अपनी कई डिवाइस को एक साथ चार्ज कर सकते हैं सिर्फ इतना ही नहीं अगर आप कहीं लॉन्ग टूर पर जा रहे हैं तो भी यह पोर्टेबल पावर बैंक Unix UX-1519 आपके लिए बहुत काम का है।

Aug 14, 2025 - 19:31
Unix UX-1519 में ड्युअल केबल सपोर्ट के साथ अब मिलेगी पावरफुल और फास्ट चार्जिंग सुविधा
Unix India Official Website

Unix UX-1519 में ड्युअल केबल सपोर्ट के साथ अब मिलेगी पावरफुल और फास्ट चार्जिंग सुविधा

Unix ने हाल ही में अपना नया UX-1519 10000mAh 22.5W PD Power Bank लॉन्च किया है जो काफी स्टाइलिश डिजाइन के साथ आ रहा है इसके साथ ही आपको यह काफी तेज चार्जिंग सपोर्ट भी देने वाला है। इसमें तेज चार्जिंग सपोर्ट के साथ सुरक्षा और पोर्टेबिलिटी पर भी खास ध्यान दिया गया है।

स्टाइलिश डिज़ाइन और पोर्टेबिलिटी

Unix UX-1519 की डिजाइन काफी स्टाइलिश और मॉडर्न बनाई गई है इसके साथ ही कॉम्पैक्ट और हल्के डिज़ाइन के कारण यह पावर बैंक आसानी से पॉकेट या बैग में फिट हो जाता है। यह ब्लैक और व्हाइट कलर विकल्प में आपको मिलेगा जो इसे प्रीमियम लुक देता है।

Unix India Official Website

दमदार बैटरी क्षमता और फास्ट चार्जिंग

इस पावर बैंक में 10000mAh की बैटरी दी गई है जो स्मार्टफोन, टैबलेट और अन्य गैजेट्स को कई बार चार्ज करने की क्षमता रखती है। 22.5W PD आपके डिवाइस को कम समय में पूरी तरह चार्ज कर सकता है। इससे आपके समय की काफी ज्यादा बचत होने वाली है। 

Unix India Official Website

ड्यूल केबल सपोर्ट के साथ सुविधा

Unix UX-1519 में Type-C और Lightning दोनों बिल्ट-इन केबल मिलते हैं जिससे अलग से केबल ले जाने की जरूरत नहीं रहती। इसके साथ ही इसमें USB-A और Type-C पोर्ट भी मौजूद हैं ताकि एक समय में कई डिवाइस चार्ज किए जा सकें।

लंबी बैटरी लाइफ 

Unix UX-1519 को खास तौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो दिनभर यात्रा करते हैं या ज्यादा समय बाहर रहते हैं। इसकी 10000mAh बैटरी क्षमता आपको बार-बार चार्जिंग के झंझट से बचाती है और एक ही बार चार्ज करके कई डिवाइस चार्ज करने की सुविधा देती है। 

मल्टी-डिवाइस चार्जिंग की सुविधा

इस पावर बैंक में मौजूद USB-A और Type-C आउटपुट पोर्ट एक साथ कई डिवाइस चार्ज करने की क्षमता देते हैं। इसका मतलब है कि आप एक ही समय में अपने फोन, स्मार्टवॉच और ईयरबड्स को चार्ज कर सकते हैं। सबके लिए आपको अलग-अलग परेशान नहीं होना होगा इस एक में ही आपको काफी सारी सुविधाएं देखने को मिल जाएगी। 

Unix India Official Website

LED बैटरी इंडिकेटर

Unix UX-1519 में एक LED इंडिकेटर मौजूद है जो बैटरी लेवल को साफ-साफ दिखाता है। इससे आपको पता चलता रहता है कि पावर बैंक में कितनी चार्जिंग बची है और कब इसे चार्ज करने की जरूरत है।

सुरक्षा फीचर्स जो डिवाइस को रखते हैं सुरक्षित

इस पावर बैंक में न केवल आपके लिए काफी सारे फीचर्स को ऐड किया गया है बल्कि इसमें आपकी सुरक्षा का भी बहुत अच्छे से ध्यान रखा गया है। Unix UX-1519 में इनबिल्ट स्मार्ट चिप प्रोटेक्शन दिया गया है जो ओवरहीटिंग, ओवरचार्जिंग और शॉर्ट सर्किट से आपके डिवाइस को बचाता है। 

कीमत और उपलब्धता

Unix UX-1519 की भारत में कीमत लगभग ₹2,499 है जबकि इसकी MRP ₹4,499 रखी गई है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसे Unix की आधिकारिक वेबसाइट और कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से भी खरीद सकते हैं। 

अगर आपको Unix UX-1519 पावरबैंक से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही आप अपने प्रश्न या सुझाव हमें कमेंट करके बता सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.