Lenovo Idea Tab Plus 2025 हुआ भारत में लॉन्च कर सकेंगे मल्टीटास्किंग वर्क
Lenovo Idea Tab Plus 2025 में अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है यह प्रोफेशनल वर्क के लिए भी काफी अच्छा साबित होने वाला है 5G कनेक्टिविटी के साथ आपको फास्ट प्रोसेसिंग मिलेगी।
Lenovo Idea Tab Plus 2025 हुआ भारत में लॉन्च कर सकेंगे मल्टीटास्किंग वर्क
Lenovo Idea Tab Plus 2025 एक शानदार टैबलेट है जो स्टूडेंट्स और युवाओं के लिए खासतौर पर बनाया गया है। यह अभी हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ है। इसमें आपको काफी दमदार स्पेसिफिकेशंस मिलेंगे इसके साथ इसकी बैटरी लाइफ भी आपको अच्छी मिलने वाली है। इसके सभी फीचर्स के बारे में आपको डिटेल्स में बताते हैं।
डिजाइन और बिल्ड
Lenovo Idea Tab Plus 2025 की डिजाइन काफी ज्यादा स्टाइलिश है यह टैबलेट सिर्फ 530 ग्राम वजनी और 6.3mm पतला है जिसमें ग्लास फ्रंट, एल्युमिनियम फ्रेम और बैक पैनल है। इस के कलर्स में क्लाउड ग्रे, लूना ग्रे और सैंड रोज अवेलेबल हैं। स्प्लैश रेसिस्टेंट होने से डेली के यूज में सेफ रहता है इस के साथ ही स्टाइलस सपोर्ट इसे नोट्स लेने के लिए परफेक्ट बनाता है।
जानें डिस्प्ले क्वालिटी
इसकी डिस्प्ले क्वालिटी भी काफी बेहतर है इस में 12.1-इंच IPS LCD स्क्रीन 2560x1600 रेजोल्यूशन मिलेगा और यह 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इस में 600 निट्स ब्राइटनेस HBM में 800 निट्स और 84.1% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो से वीडियो स्ट्रीमिंग मिलेगी। इसमें पढ़ाई भी आप आसानी से कर सकते हैं।
जानें परफॉर्मेंस पावर
इसमें काफी अच्छा प्रोसेसर दिया गया है। जिस में MediaTek Dimensity 6400 चिपसेट के साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है। इस के साथ ही 8GB या 12GB RAM और 128/256GB UFS 2.2 स्टोरेज microSDXC से एक्सपैंड हो सकता है। यह मल्टीटास्किंग के लिए भी सूटेबल है यह गेमिंग और AI फीचर्स जैसे Lenovo AI Notes के लिए काफी तेज है।
कैमरा सेटअप
इस में कैमरा सेटअप रियर और फ्रंट दोनों के काफी अच्छे हैं। इस के रीयर में 13MP सिंगल कैमरा ऑटोफोकस के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग करता है। इस के फ्रंट 8MP सेल्फी कैमरा 1080p@30fps वीडियो सपोर्ट करता है। स्टूडेंट्स के लिए वीडियो कॉल्स और क्लास नोट्स कैप्चर करने के लिए बेस्ट है।
READ MORE - एप्पल आईफोन 16 प्रो पर मिलेगा भारी डिस्काउंट जानें ऑफर डिटेल्स
बैटरी और चार्जिंग
अगर इसके बैटरी और चार्जिंग के बाद की जाए तो 10200mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी और यह बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है यह 45W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है जो पूरे दिन की पढ़ाई या एंटरटेनमेंट चला सकती है। एंड्योरेंस टेस्ट में 107 घंटे तक चलने का दावा है।
साउंड और कनेक्टिविटी
इसमें काफी बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। 4 स्पीकर्स के साथ Dolby Atmos और 24-bit/192kHz Hi-Res ऑडियो देता है। इस में Wi-Fi 5, Bluetooth 5.2, 5G GPS और USB Type-C 2.0 पोर्ट मौजूद हैं। आपको बता दें कि इस में 3.5mm जैक न होने से वायरलेस ईयरबड्स यूज करना होगा।
सॉफ्टवेयर फीचर्स
यह Android 15 पर चलता है जिसमें 2 मेजर अपडेट्स देने को कहा गया है। इस में Google Gemini ऐप, Circle to Search और AI नोट्स जैसे फीचर्स क्रिएटिविटी बढ़ाते हैं। इस में स्टूडेंट्स के लिए ट्रांसलेशन और समरी टूल्स कमाल के हैं।
जानें लॉन्च डिटेल्स
Lenovo Idea Tab Plus कि अगर लॉन्च डिटेल्स की बात करें तो इस को सितंबर 2025 में अनाउंस किया गया और अक्टूबर 2025 में ग्लोबली रिलीज हुआ। भारत में यह दिसंबर 2025 के मिड में लॉन्च हो चुका है जो स्टूडेंट्स और Gen Z यूजर्स को टारगेट करता है। यह 5G सपोर्ट के साथ आयेगा।
कीमत और वेरिएंट्स
भारत में अभी हाल ही में लॉन्च हुआ है इसकी कीमत भी आपको काफी किफायती मिल जाएगी जबकि इसके फीचर्स काफी तगड़े हैं। भारत में बेस वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत ₹27999 है जबकि टॉप वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज ₹32999 तक जा सकता है।
• यह Flipkart, Amazon और Lenovo की ऑफिशियल साइट पर आसानी से अवेलेबल है इस में साथ में स्टाइलस बंडल ऑफर भी मिल रहे हैं।
READ MORE - Jolla Phone न्यू टेक्नोलॉजी और बेहतर ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ हुआ लॉन्च