लॉन्च हुए TecSox Omega TWS ईयरबड्स किफायती कीमत में ले जबरदस्त ऑडियो एक्सपीरियंस
अगर आप हाई क्वालिटी का साउंड चाहते थे वह भी किफायती कीमत में तो आपका यह इंतजार अब खत्म हुआ हाल ही में TecSox Omega TWS Earbuds को लांच किया जा चुका है। यह आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।

लॉन्च हुए TecSox Omega TWS ईयरबड्स किफायती कीमत में ले जबरदस्त ऑडियो एक्सपीरियंस
TecSox Omega TWS Earbuds हाल ही में भारत में लॉन्च हुए हैं यह उन लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प हैं जो कम कीमत में अच्छी क्वालिटी वाले ट्रू वायरलेस ईयरबड्स चाहते हैं। TecSox ने इन्हें Pop UPI के साथ मिलकर इस बार लॉन्च किया है ताकि ज्यादा लोगों तक अच्छी टेक्नोलॉजी पहुंच सके।
आकर्षक और आरामदायक डिजाइन
TecSox Omega ईयरबड्स का डिजाइन ऐसा बनाया गया है कि कान में आराम से फिट हो जाए। इसका एर्गोनॉमिक शेप लंबे वक्त तक उपयोग के दौरान भी सुखद अनुभव देता है। इसकी डिजाइन भी काफी अट्रैक्टिव बनाई गई है इससे आपके कानों में दर्द नहीं होगा।
TecSox Omega TWS कलर
इसमें आपको कुछ ज्यादा कलर ऑप्शंस नहीं मिलेंगे यह केवल दो कलर में पेश किया गया है जो कि व्हाइट एंड ब्लैक है। इन कलर्स में यह ईयरबड्स फैशनेबल भी दिखते हैं।
शानदार ऑडियो क्वालिटी
इन ईयरबड्स में 10mm ड्राइवर्स लगे हुए हैं जो संगीत सुनने और कॉलिंग के लिए HD साउंड देते हैं। TecSox Omega TWS ईयरबड्स अपने बजट से ऊपर के साउंड परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं जिससे म्यूजिक का अनुभव मज़ेदार बन जाता है।
• हाई रेज़ॉल्यूशन साउंड क्वालिटी के कारण आप को हर गाने की बारीक धुन साफ़ सुनाई देती है। और बेहतर अनुभव मिलता है।
Bluetooth 5.3 और स्थिर कनेक्टिविटी
TecSox Omega ईयरबड्स Bluetooth 5.3 टेक्नोलॉजी सपोर्ट करते हैं, जो तेज और स्थिर कनेक्शन प्रदान करता है। यह Android और iOS दोनों डिवाइसेज़ के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाते हैं।
• Bluetooth वर्जन 5.3 की वजह से दूरी बढ़ने पर भी कनेक्शन मजबूत रहता है जिससे उपयोगकर्ता को परेशानी नहीं होती। आपको बार-बार कनेक्शन टूटने वाली समस्या से समाधान मिल जाएगा l
लंबे वक्त तक चलने वाली बैटरी
इन ईयरबड्स की सबसे खास बात है उनकी बैटरी लाइफ। यह तक़रीबन 6 घंटे तक लगातार प्लेबैक प्रदान करते हैं जबकि चार्जिंग केस के साथ कुल मिलाकर 30 घंटे तक का उपयोग संभव होता है। इन Earbuds को फुल चार्ज होने में लगभग एक घंटा लगता है जिससे जल्दी से ईयरबड्स को चार्ज करके लंबे समय तक इसको उपयोग में ले सकते हैं।
पसीने और पानी से सुरक्षा
TecSox Omega TWS ईयरबड्स IPX-सर्टिफाइड हैं जिसका मतलब यह है कि ये पसीने और हल्की बारिश या पानी के छींटों से सुरक्षित रहते हैं। यह फीचर खासकर वर्कआउट या आउटडोर एक्टिविटी के लिए बहुत उपयोगी साबित होता है।
कीमत और बिक्री
आपको बता दे कि TecSox Omega TWS Earbuds की जो कीमत है वह ₹499 है लेकिन अभी Pop UPI ऑफर के चलते हुए यह आपको ₹399 में मिल जाएगा अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसके ऑफिशल वेबसाइट से आप इसे खरीद सकते हैं।
आयेगा वारंटी के साथ
TecSox Omega TWS Earbuds छह महीने की वारंटी के साथ आएगा अगर इन 6 महीना में किसी भी प्रकार की दिक्कत होती है तो आप कंपनी से एक्सचेंज ले सकते हैं या इसे सही करवा सकते हैं। ये ईयरबड्स उन यूजर्स के लिए एक बढ़िया विकल्प हैं जो बजट में रहते हुए बेहतरीन टेक्नॉलजी चाहते हैं।
अगर आपको TecSox Omega TWS Earbuds से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो उसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।