सैमसंग गैलेक्सी S24 की कीमत में हुई जबरदस्त कटौती प्रीमियम लुक के साथ मिलेंगे बेहतर फीचर्स

Samsung Galaxy S24 काफी शानदार स्मार्टफोन है यह आपको काफी कम कीमत में भी मिल जाएगा कई डिस्काउंट के चलते और ऑफर्स के चलते मार्केट में इसकी कीमत आपको बहुत ही ज्यादा अफॉर्डेबल मिलने वाली है।

Nov 4, 2025 - 19:50
सैमसंग गैलेक्सी S24 की कीमत में हुई जबरदस्त कटौती प्रीमियम लुक के साथ मिलेंगे बेहतर फीचर्स
Samsung Official Website

सैमसंग गैलेक्सी S24 की कीमत में हुई जबरदस्त कटौती प्रीमियम लुक के साथ मिलेंगे बेहतर फीचर्स 

अगर आप भी Samsung Galaxy S24 लेने का सोच रहे थे लेकिन उसे टाइम प्राइस की वजह से नहीं ले पाए तो यह आपके लिए बहुत ही सुनहरा मौका है क्योंकि अभी हाल ही में इसकी प्राइस में भारी कटौती देखी गई है जो की ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी आपको देखने को मिल जाएगी स्मार्टफोन की फीचर्स बहुत ही तगड़े है इस के बारे में आपको डिटेल्स में बताते है। 

कीमत में गिरावट के कारण

Samsung Galaxy S24 की कीमत में यह भारी कटौती S25 सीरीज के लॉन्च की वजह से हुई है। नई सीरीज आने पर पुराने मॉडल्स को क्लियर करने के लिए कंपनियां डिस्काउंट देती हैं। नवंबर में काफी सारी सेल्स लगी जिसके वजह से भी इसकी कीमत कम हुई। 

भारत में प्रेजेंट कीमत 

भारत में Samsung Galaxy S24 का बेस मॉडल 128GB का है यह अब करीब 55000 रुपये में मिल रहा है जो लॉन्च प्राइस से 30% कम है। इस में S24+ 75000 रुपये के आसपास और अल्ट्रा का 256GB वेरिएंट 110000 रुपये से शुरू हो गया है। ये कीमतें ऑफिशियल सैमसंग स्टोर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर थोड़ी अलग हो सकती है। 

Samsung Official Website

अमेज़न पर चल रही डील्स

आपको कई सारी डील्स भी देखने को मिल जाएगी। अमेज़न पर S24 अल्ट्रा को 54000 रुपये तक की छूट मिल रही है यानी 256GB मॉडल सिर्फ 75749 रुपये में घर लें आएं। 

• यहां ट्रेड-इन ऑफर भी हैं जहां पुराना फोन देकर 10000 से 15000 रुपये एक्स्ट्रा डिस्काउंट पा सकते हैं। इस में EMI ऑप्शन्स के साथ नो-कॉस्ट EMI भी अवेलेबल है। 

फ्लिपकार्ट पर मिलेंगे ऑफर्स 

फ्लिपकार्ट पर S24 सीरीज पर 20000 रुपये तक की कटौती चल रही है इस के साथ ही फ्री एक्सेसरीज जैसे ईयरबड्स या चार्जर भी मिल सकता है। इस का अल्ट्रा मॉडल 110199 रुपये में आ गया है जो पिछले महीने से 20% सस्ता है। इस में सुपरकॉइन्स और कैशबैक से और बचत हो सकती है। 

Samsung Official Website

READ MORE - पोर्ट्रॉनिक्स ने 28 अक्टूबर को भारत में लॉन्च किया Beem 550 Smart LED Projector

स्टाइलिश डिजाइन और हल्की बॉडी

सैमसंग गैलेक्सी S24 का डिजाइन इतना अट्रैक्टिव है कि पहली नजर में ही आपको यह पसंद आ गया है। इसका बॉडी आर्मर एल्युमिनियम फ्रेम से बना है जो हल्का लेकिन मजबूत लगता है। 

• इस का कर्व्ड एजेज और मैट फिनिश बैक पैनल इसे प्रीमियम लुक देते हैं और वजन सिर्फ 167 ग्राम है। यह दिखने में काफी नेस्ट लेवल का स्मार्टफोन है। 

मिलेगा शानदार डिस्प्ले 

S24 के डिसप्ले की बात करें तो 6.2-इंच का डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले मिलेगा जो काफी शानदार है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ यह स्मूथ लगता है और 2600 निट्स की ब्राइटनेस सनलाइट में भी क्लियर विजिबिलिटी देती है। यह HDR10+ सपोर्ट से वीडियो स्ट्रीमिंग काफी अच्छा रहने वाला है। 

Samsung Official Website

बेहतर परफॉर्मेंस और स्पीड 

इस फोन मैं आपको परफॉर्मेंस काफी बेहतर मिलेगी क्योंकि इसका प्रोसेसर काफी तगड़ा है। इस में आप आसानी से मल्टीटास्किंग कर सकते है। यह 8GB रैम के साथ यह भारी ऐप्स और गेम्स को बिना रुकावट के आराम से चला लेगा। इस में हीटिंग की प्रॉब्लम भी कम है क्योंकि सैमसंग ने बेहतर कूलिंग सिस्टम लगाया है। 

READ MORE - Vivo X300 Pro Camera ऑप्टिकल जूम सिस्टम के साथ रहेगा फोटोग्राफी के लिए बेस्ट

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.