एडवांस टूल्स के साथ होगा लॉन्च OnePlus Pad 3 जानें क्वालिटी और अन्य key फीचर्स
OnePlus Pad 3 जल्द ही अपने एक्स्ट्रा फीचर्स और Ai टेक्नीक से मार्केट में धमाल मचाने वाला है। इसमें कनेक्टिविटी , कैमरा , बैटरी , प्रोसेसर आदि से रिलेटेड नए बदलाव किए गए है।

एडवांस टूल्स के साथ होगा लॉन्च OnePlus Pad 3 जानें क्वालिटी और अन्य key फीचर्स
वनप्लस बहुत ही जल्दी अपने OnePlus Pad 3 को लेकर आने वाला है। इसके स्पेसिफिकेशंस OnePlus ने ऑलरेडी बता दिए हैं। इसकी प्राइस और इसके बारे में जो अन्य जानकारी है, वह इसके लॉन्च की डेट पर बताई जाएगी। इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको इस पोस्ट में जानने को मिलेगी।
OnePlus Pad 3 की डिसप्ले
अगर इसके डिसप्ले की बात करे तो इस में आपको 13.2 in की डिसप्ले देखने को मिलेगी। इस में 3392*2400 का रेजोल्यूशन मिलेगा। इसकी रिफ्रेश रेट 144 Hz रहेगी।
• वहीं अगर इसके ब्राइटनेस पीक की बात करे तो 600nits इसका ब्राइटनेस पीक रहेगा। इसका रेश्यो 7:5 रहने वाला हैं। यह LCD टाइप की है। इसका वजन आप को 675g तक मिलेगा। इसकी थिकनेस आपको 5.97 mm की मिलेगी।
मिलेगी शानदार बैटरी
इस में आपको काफी शानदार बैटरी मिलने वाली है जिस में आपको 12.140mAh तक की बैटरी और इसके जो चार्जर आयेगा वो 80W तक का देखने को मिलेगा।
प्रोसेसर और स्टोरेज
अगर OnePlus Pad 3 के प्रोसेसर की बात करे तो इस में आपको Snapdragon® 8 Elite का प्रोसेसर देखने को लिखेगा जिस से आपको काफी अच्छी परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी।
• अगर बात करे इसके स्टोरेज की तो इस में आपको 12जीबी से लेकर 16 जीबी तक का रैम देखने को मिलेगा और 256 जीबी से लेकर 512 जीबी तक का रोम देखने को मिलेगा।
कैमरा क्वालिटी
इसकी पिक्चर और वीडियो क्वालिटी काफी शानदार रहने वाली है जिसमें Rear Camera आपको 13MP का ओर फ्रंट कैमरा आपको 8MP तक का मिलेगा। इस में आपको 4k की वीडियो क्वालिटी देखने को मिलेगी।
OnePlus Pad 3 ऑपरेटिंग सिस्टम
इसमें आपको काफी बेहतर ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने वाला है इस की डिटॉक्स में बात करे तो आपको Oxygen OS 15 type का ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा।
कनेक्टिविटी फीचर्स
OnePlus Pad 3 में आपको वाईफाई और ब्लूटूथ की कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी इसके साथ ही आपको इस में एक Type-C की पोर्ट भी मिल जाएगी जिस से आप ट्रांसफर कर सकते है। इस में आपको Bluetooth High Power का मिलने वाला है इसके साथ ही वाईफाई में भी काफी एक्स्ट्रा मॉडर्न फीचर्स देखने को मिलेंगे।
2 कलर्स में होगा अवेलेबल
आपको OnePlus Pad 3 , 2 कलर्स में मिलने वाला है ये दोनों ही कलर्स इसे काफी शाइन देते है ओर इसके लुक को काफी यूनिक बनाते है जिस में Frosted Silver और Storm Blue जैसे कलर्स शामिल है।
क्या आयेगा बॉक्स में
अगर आप इसे परचेस करते है तो आपको बता दे कि इस में।आपको oneplus pad 3 मिलेगा जिसके साथ में SUPERVOOC Power एडॉप्टर और टाइप सी केबल मिलेगी। इसके साथ ही आपको एक वारंटी कार्ड भी मिलेगा। आपको एक गाइड दी जाएगी ताकि आप आसानी से इसे समझ सके तो प्रोसेस को फॉलो कर सके।
कब होगा लॉन्च
अगर इसके लॉन्च की बात करें तो ऐसा कहां जा रहा है कि सितंबर में से लांच कर दिया जाएगा। उसी दिन इसके जो स्पेसिफिकेशन से वह डिटेल में बता दिए जाएंगे और इसके प्राइस बता दी जाएगी।
क्या रहेगी कीमत
अगर इसकी कीमत की बात करें तो आपको बताते हैं कि इसकी कीमत अभी तक इन्होंने फिक्स नहीं किया और ना ही रिवील की है। लेकिन जिस दिन यह लॉन्च करेंगे उसे दिन इसकी कीमत भी बता देंगे।
अगर आपको OnePlus Pad 3 से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। इसके साथ ही आप अपने सुझाव हमें कमेंट करके बता सकते हैं।