Apple iphone 17 की जल्द होगी india में धमाकेदार एंट्री, जानें इस बार क्या रहेगा खास
Apple iphone 17 के साथ इस बार एप्पल कम्पनी Apple iphone 17 Air को भी लॉन्च करने वाली है जिस में कई ऐसे अमेजिंग फीचर्स को शामिल गया है जिस में ...

Apple iphone 17 की जल्द होगी india में धमाकेदार एंट्री, जानें इस बार क्या रहेगा खास
Apple iphone 17 Series : एप्पल कंपनी हर बार अपने ग्राहकों के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आती है और नए मॉडल लॉन्च करते हैं। इस बार आईफोन का एप्पल 17 लांच होने वाला है आईफोन 17 के साथ या आईफोन 17 और को भी लॉन्च करने वाले हैं। इन सभी के बारे में डिटेल्स में जानकारी आपको इस पोस्ट में बताते है।
Apple iphone 17 डिसप्ले फैसिलिटी
इसका डिसप्ले काफी पतला रहेगा जो कि इसे ओर स्टाइलिश बनाएगा।
• इसके डिसप्ले में आपको 1290*2796 जैसा रेजोल्यूशन मिलने वाला है। डिसप्ले size 6.7 inch रहेगी।
• इसका वजन ढाई सौ ग्राम तक रहेगा। वहीं अगर इसकी सुरक्षा की बात करें तो इसमें सेरेमिक सुरक्षा आपको देखने को मिलने वाली है।
apple iphone 17 Features
• apple iphone 17 ios 17 पर वर्क करेगा।
• इस में आपको 250जीबी 512जीबी ओर 1Tb तक का स्टोरेज मिलेगा।
• इस में आपको 4500mAh की battery मिलेगी। जिस में आपको 33W का फास्ट चार्जिंग मिलेगा।
• इसके अलावा अन्य सामान्य फीचर्स वाईफाई , डुअल सिम , ब्ल्यूटूथ जैसे फीचर्स आपको देखने को मिल जाएंगे।
Apple iphone 17 Colours
आईफोन के कलर की बात करें तो आपको इसमें काफी स्टाइलिश और मॉडर्न कलर देखने को मिलेंगे।
• यह आपको पांच कलर में देखने को मिलने वाला है जिसमें मिडनाइट , प्रोडक्ट रेड , स्टारलाइट , सिल्वर , ब्ल्यू जैसे कलर इस में शामिल है।
Apple iphone 17 price
अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से ऐसी कीमत का कोई भी खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन फिर भी इसकी जो अनुमानित कीमत है, वह ₹149000 बताई जा रही है।
Apple iphone 17 air
इस बार एप्पल कंपनी आईफोन 17 के साथ आईफोन 17 Air को भी लॉन्च करने वाली है। यह दिखने में काफी ज्यादा आकर्षक है जिसके कारण लोगों द्वारा इसे बहुत पसंद किया जा रहा है।
• यह आईफोन 17 का एक वेरिएंट है जिसका लुक कंपनी के द्वारा दिखाया गया है जो की दिखने में काफी स्टाइलिश है।
• अब बात करते हैं इसके चिपसेट के हालात की अभी तक यह पूरा फिक्स नहीं हुआ है कि इसमें किस तरह की चिपसेट देखने की मिलेगी, लेकिन यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें ए 19 चिपसेट देखने को मिल सकती है।
• इस में ब्लैक सिल्वर लाइट गोल्ड लाइट ब्ल्यू कलर देखने को मिलेंगे।
apple iphone 17 air launch date
अगर आईफोन 17 Air के लॉन्चिंग डेट की बात करें तो अभी तक कंपनी ने इसकी कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है। हालांकि ऐसा कहा जा रहा है, की Apple iphone 17 Air को साल के एंड तक लांच कर दिया जाएगा, लेकिन उससे पहले कंपनी सितंबर में आईफोन 17 लॉन्च करेगी तो हो सकता है किसी उसके साथ भी लॉन्च कर दिया जाए।
iPhone 17 launch Date
सभी लोग इस मोबाइल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दे कि इसकी जो लॉन्च डेट है, वह कंपनी के द्वारा फिक्स कर दी गई है। लगभग सितंबर में इसे लॉन्च कर दिया जाएगा। ऐसा भी अनुमान है कि सितम्बर के शुरुआती सप्ताह में इसे लॉन्च कर सकते है। इसके लॉन्च होने के बाद बाद आप इसे खरीद सकते हैं।
अगर आपको Apple iphone 17 से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस अपने दोस्तों के साथ में जरूर शेयर करें। इसके साथ ही अपने सुझाव भी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।