Itel A90 Limited Edition इंडिया में हुआ लॉन्च , मिलिट्री ग्रेड मजबूती के साथ दमदार बैटरी

Itel A90 Limited Edition की डिजाइन आपको काफी ज्यादा अट्रैक्ट करेगी। इसमें आपको प्रीमियम डिजाइन के साथ काफी दमदार ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने वाला है जिससे इसकी परफॉर्मेंस बेहतर रहेगी।

Sep 4, 2025 - 15:07
Itel A90 Limited Edition इंडिया में हुआ लॉन्च , मिलिट्री ग्रेड मजबूती के साथ दमदार बैटरी
Itel India Official Website

Itel A90 Limited Edition इंडिया में हुआ लॉन्च , मिलिट्री ग्रेड मजबूती के साथ दमदार बैटरी

Itel कंपनी ने 3 सितंबर 2025 को भारत में अपना नया किफायती स्मार्टफोन Itel A90 Limited Edition लॉन्च कर दिया है यह फोन लॉन्च करने के साथ ही काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है क्योंकि इस की ड्युरेबिलिटी बहुत ही अच्छी है। इसके साथ ही इसमें एडवांस लेवल के फीचर्स दिए गए हैं। 

मिलेगी प्रीमियम डिजाइन

Itel A90 Limited Edition का डिज़ाइन Apple के iPhone 17 Max जैसे प्रीमियम स्मार्टफोन जैसा दिखता है। मेट फिनिश पतले किनारे और खास कैमरा ग्रिड इसे स्टाइलिश और आकर्षक बनाते हैं। 

मिलिट्री ग्रेड सुरक्षा

MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन का मतलब है कि Itel A90 ने इसने काफी हार्ड टेस्टिंग पास की है। इसमें ड्रॉप टेस्ट, शॉक टेस्ट, पानी और धूल से बचाव शामिल है। इसके अलावा IP54 रेटिंग फोन को धूल और पानी के छींटों से बचाती है। 

Itel India Official Website

READ MORE - गूगल ने Gemini ऐप में ऐड किया नैनो बनाना एआई टूल , अब इमेज एडिट करना हुआ और भी आसान

बेहतरीन डिस्प्ले और परफॉर्मेंस

Itel A90 Limited Edition फोन में 6.6 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इसका मतलब है कि स्क्रीन पर स्क्रोलिंग और वीडियो देखना स्मूद होता है। 

• इसमें ऑक्टा-कोर Unisoc T7100 प्रोसेसर लगा है जो रोज के काम जैसे सोशल मीडिया, वीडियो प्लेबैक और इंटरनेट ब्राउज़िंग के लिए अच्छा है। इसमें काफी ज्यादा अच्छी परफॉर्मेंस आपको देखने को मिलने वाली है। 

कैमरा सेटअप

इतनी कम कीमत में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा काफी बढ़िया है। यह AI समर्थित है और फोटो क्वालिटी दिन के समय शानदार होती है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जो वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए ठीक-ठाक है। कैमरा में पोर्ट्रेट मोड, ब्यूटी मोड जैसे उपयोगी फीचर्स मौजूद हैं।

Itel India Official Website

दमदार बैटरी और चार्जिंग

इस फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी लगी है जो आसानी से पूरे दिन की बैकअप देती है। 10W चार्जिंग सपोर्ट है जो बजट फोन के लिए पर्याप्त है। इसका मतलब आपको बार-बार फोन चार्ज करने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी और फोन लंबे समय तक चलेगा।

Itel India Official Website

बेहतरीन ऑपरेटिंग सिस्टम

Itel A90 Limited Edition एंड्रॉइड 14 गो एडिशन पर चलता है जो खासतौर पर कम रैम वाले स्मार्टफोन्स के लिए बनाया गया है। 

• इसमें Ivana 2.0 AI वॉयस असिस्टेंट है जो हिंदी-भाषी यूज़र्स के लिए आसान कमांड सपोर्ट करता है जैसे फोन कॉल करना, कैमरा खोलना, या वेब पर जानकारी खोजना यह सभी काम आसानी से हो पाएंगे। 

मिलेगी बढ़िया कनेक्टिविटी

फोन डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आता है। माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट से स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। 

• इसके अलावा फोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे सिक्योरिटी फीचर्स हैं। IP54 रेटिंग की वजह से फोन धूल और हल्की बारिश में भी सुरक्षित रहता है।

कीमत और बिक्री

अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि Itel A90 Limited Edition दो वेरिएंट में आता है जिस में 3GB RAM + 64GB स्टोरेज वाले की कीमत ₹6,399 और 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वाले की कीमत ₹6,899 है। इसे भारत के अधिकांश रिटेल स्टोर और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से आसानी से खरीदा जा सकता है। 

READ MORE - Samsung Galaxy A17 5G हुआ लॉन्च , मिड-रेंज स्मार्टफोन में मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

अगर आपको Itel A90 Limited Edition से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.