Huawei Pura 80 Pro ने अपने डिफरेंट लुक और यूनिक फीचर्स से मचाया तहलका

Huawei Pura 80 Pro दिखने में अब तक के इस कंपनी में काफी अलग है। यह एडवांस फीचर्स से लेस है इसके साथ ही इसमें Ai टूल्स को भी एड किया गया है।

Jul 13, 2025 - 12:58
Huawei Pura 80 Pro ने अपने डिफरेंट लुक और यूनिक फीचर्स से मचाया तहलका
Huawei Official Website

Huawei Pura 80 Pro ने अपने डिफरेंट लुक और यूनिक फीचर्स से मचाया तहलका 

Huawei Pura 80 Pro : आपको बता दे Huawai कंपनी ने अपने नए मोबाइल Huawei Pura 80 Pro को लांच कर दिया है। लॉन्च करने के साथ ही उन्होंने इसके स्पेसिफिकेशंस और इसमें जो भी खूबियां उन्होंने शामिल की है, उन सभी के बारे में डिटेल्स में बताया। इसके साथ ही इन्होंने इसकी प्राइस भी रिवील कर दी है जिसके बारे में डिटेल्स में आपको इस पोस्ट में बताएंगे।

डिसप्ले से आयेगी शाइनिंग 

Huawei Pura 80 Pro के डेली उपयोग के हिसाब से इसमें आपको Kunlun Glass 2nd Generation मिलेगा। इसमें आपको Huawei X - True Display देखने को मिलेगा जो कि 3000nits की ब्राइटनेस साथ आपको मिलेगा। वहीं अगर रिफ्रेश रेट की बात करे तो वो आपको 120Hz तक मिलेगी। आपको स्क्रोलिंग में काफी स्मूथनेस फील होगी।

दिखने में काफी यूनिक डिजाइन 

अगर इसकी डिजाइन की बात करें तो उसकी काफी यूनिक बनाया गया है जो कि कैमरे की डिजाइन से लेकर आगे डिस्प्ले की डिजाइन तक काफी दिखने में डिफरेंट है। अगर इसके बैक साइड की बात करें तो इसमें आपको वेगन लेदर केस मिलेगा। वहीं माइक्रो पंप लिक्विड कूलिंग केस भी देखने को मिलेगा।

Huawei Official Website

कम समय में होगी जल्दी चार्ज 

Huawei कंपनी ने अपने मॉडल में काफी अच्छी बैटरी शामिल की है। Huawei Pura 80 Pro में आपको काफी पावरफुल बैटरी देखने को मिलने वाली है जो की 5170mAh की होगी। वही यह कुछ ही मिनट में चार्ज हो जाएगा। इसके लिए आपको ज्यादा टाइम वेट नहीं करना होगा। Pura 80 Pro में आपको 100 वाट का एक वायर्ड और 80 वाट का एक वायरलेस वायरलेस सुपर चार्ज भी देखने को मिलेगा।

क्लियर विजन और अल्ट्रा जूमिंग कैमरा

अगर कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 1 इंच अल्ट्रा लाइटिंग कैमरा मिलने वाला है। इसके साथ ही आपको इसमें तेल फोटो कैमरा भी मिलने वाला है जिससे आप एक्स्ट्रा जूम करके भी पिक ले सकते हैं।

Huawei Official Website

नए कलर्स होंगे शामिल 

अगर इसके बैक साइड की बात करें तो आपको बता दे कि इसमें काफी शाइनिंग रहने वाली है। वहीं Huawai Pura 80 Pro में आपको तीन कलर देखने को मिलेंगे जिसमें ग्लेज्ड ब्लैक , ग्लेज्ड व्हाइट ओर ग्लेज्ड रेड जैसे काफी डिफरेंट दिखने वाले कलर्स शामिल है। 

Huawei Official Website

एक्स्ट्रा फीचर्स भी मिलेंगे 

इसमें आपको कुछ एक्स्ट्रा फीचर भी देखने को मिलेंगे। अगर आप दो बार साइड बटन पर क्लिक करते हैं तो आप एक ऐप को ओपन कर सकते हैं। वहीं अगर आप इसे होल्ड करके रखते हैं तो आप स्मार्ट फीचर्स को अनलॉक कर सकते हैं।

Ai फीचर्स बनाएंगे ऐसे अलग 

Huawei Pura 80 Pro में आपको Ai की सुविधा भी देखने को मिलेगी जिसमें आपको काफी सारे Ai ऐप्स मिलेंगे। Ai मैसेजिंग का ऐप भी इनमें शामिल है वहीं इसमें आपको नॉइस कैंसिलेशन की सुविधा भी मिलेगी। जो की काफी अलग फीचर है। कॉल के दौरान आप नॉइस को कैंसिल भी कर सकते हैं ताकि बैकग्राउंड की वॉइस के वजह से डिस्टर्ब न हो। 

अफोर्डेबल रहेगी कीमत 

भारत में अगर इसकी कीमत की बात करे तो 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ इसकी कीमत Rs. 79,999 तक रहेगी। 

अगर आपको Huawei Pura 80 Pro से जुड़ी यह इनफॉरमेशन अच्छी लगी है तो इस अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। इसके साथ ही आप अपने सुझावों में कमेंट करके जरूर बताएं।

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.