Tempt Cult Pro ANC हुआ लॉन्च स्टाइलिश डिजाइन के साथ मिलेगी प्रीमियम साउंड क्वालिटी
Tempt Cult Pro ANC को लांच कर दिया गया है लॉन्च करने के साथ इसकी बिक्री शुरू हो गई है इसकी डिजाइन काफी कंफर्टेबल है यूनिक कलर्स के साथ यह काफी कम बजट में लॉन्च किया गया है।
Tempt Cult Pro ANC हुआ लॉन्च स्टाइलिश डिजाइन के साथ मिलेगी प्रीमियम साउंड क्वालिटी
Tempt Cult Pro ANC को अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है। इसकी डिजाइन काफी यूनिक होने वाली है इसमें आपको नॉइस कैंसिलेशन का फीचर भी देखने को मिलेगा। अगर आप कम बजट में बेहतर फीचर्स वाला इयरबड्स चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहतर साबित होगा। सभी फीचर्स और क्वालिटी के बारे में आपको डिटेल्स में बताते हैं।
डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी
इस की डिज़ाइन में Tempt ने सिंपल लेकिन प्रीमियम टच दिया है। स्टेम स्टाइल ईयरबड्स हैं जो कान में अच्छे से फिट होते हैं इस के हर बड का वजन सिर्फ 4.5 ग्राम है। इसका चार्जिंग केस मैट ब्लैक या व्हाइट में आता है जो पॉकेट में आसानी से घुस जाता है। यह IPX4 रेटिंग के साथ आने वाला है।
मिलेंगे बेहतर कलर ऑप्शन
इसमें आपको कलर ऑप्शन काफी बेहतर मिलेंगे वैसे कुछ ज्यादा अलग कलर्स नहीं दिए गए हैं लेकिन फिर भी डिजाइन के अकॉर्डिंग इसके कलर काफी प्रीमियम लग रहे हैं इसमें आपको ब्लैक, व्हाइट और ग्रे कलर देखने को मिलेगा मिलेगा।
एक्टिव नॉइज़ कैंस्लेशन
इस का फीचर ANC है जो 32dB तक नॉइज़ कैंसल करता है। इस में हाइब्रिड ANC मोड्स हैं जो कि स्ट्रॉन्ग , नॉर्मल और ट्रांसपेरेंसी है। इस में कॉल्स के लिए 4 माइक्स के साथ ENC है तो आपकी आवाज़ बिल्कुल क्लियर जाएगी। अगर आप ट्रैफिक में भी है तो भी आपकी आपकी आवाज बिल्कुल क्लियर सुनाई देगी।
READ MORE - Dash Cam X110 लॉन्च होने के बाद छाया मार्केट में नाइट विजन जैसे कई फीचर्स शामिल
बेहतर साउंड क्वालिटी
इसकी साउंड क्वालिटी भी काफी शानदार है। इस में 13mm डायनामिक बास ड्राइवर के साथ TEMPT सिग्नेचर साउंड मिलता है जो OxyAcoustics टेक्नोलॉजी से पावर्ड है।
• इस का बास हेवी मिलने वाला है। अगर आप बहुत ही सॉफ्ट टाइप का म्यूजिक सुनते हैं तो बहुत सॉफ्ट वोकल्स वालों को थोड़ा एक्स्ट्रा बास लग सकता है। इस में ब्लूटूथ 5.3 से कनेक्शन स्टेबल रहता है कोई दिक्कत नहीं होती है।
ऐप और कंट्रोल्स
Tempt का Tempt Connect ऐप है जहां आप EQ सेटिंग्स चेंज कर सकते हैं इस में टच कंट्रोल्स भी दिया गए है। यह आप ऐप से मैप कर सकते हैं इस पर डबल टैप से ANC ऑन/ऑफ, ट्रिपल से नेक्स्ट ट्रैक आ जाएगा। इस में कोई एडवांस्ड 10-बैंड नहीं है लेकिन बेसिक यूजर्स के लिए काफी है।
मिलेगी लंबी बैटरी लाइफ
इसमें आपको काफी लंबी बैटरी लाइफ देखने को मिलेगी। ANC ऑफ पर सिंगल चार्ज में 8 घंटे प्लेबैक, केस के साथ टोटल 60 घंटे तक रहेगा। इस का ANC ऑन करने पर 5-6 घंटे मिल जाते हैं। यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह 10 मिनट में 2 घंटे का बैकअप दे देगी। इस में Type-C पोर्ट है लेकिन वायरलेस चार्जिंग नहीं दिया गया है।
जानें लॉन्च डिटेल्स
Tempt Cult Pro ANC कि भारत में लांच होने की बात करें तो इसे भारत में 18 नवंबर 2025 को लांच किया गया है लांच होने के साथ इसकी बिक्री भी शुरू कर दी गई है।
मिलेगा कम बजट में
यह आपको बहुत ही कम बजट में देखने को मिल जाएगा इसकी प्राइस भारत में 1299 रुपये है अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Amazon और Flipkart से खरीद सकते हैं कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इस पर डिस्काउंट भी मिल रहा है जिसका आप समय रहते फायदा उठा सकते हैं।
READ MORE - Itel A90 Limited Edition हुआ लॉन्च किफायती कीमत में मिलेगा तगड़ा स्टोरेज