Flipkart GOAT Sell 2025 : 80% तक के भारी डिस्काउंट के साथ सेल हुई लाइव , उठाए फायदा

Flipkart GOAT Sell 2025 शुरू हो चुकी है ओर इसमें आपको 15% से लेकर 90% तक डिस्काउंट देखने को मिलेगा जो कि अलग अलग प्रोडक्ट्स और कैटेगरीज पर मिलने वाला है।

Jul 12, 2025 - 16:25
Flipkart GOAT Sell 2025 : 80% तक के भारी डिस्काउंट के साथ सेल हुई लाइव , उठाए फायदा
Flipkart Official Website

Flipkart GOAT Sell 2025 : 80% तक के भारी डिस्काउंट के साथ सेल हुई लाइव , उठाए फायदा 

Flipkart GOAT Sell 2025 : फ्लिपकार्ट की गोट सेल शुरू हो चुकी है जिसमें होम प्रोडक्ट से लगाकर सभी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर आपको भारी डिस्काउंट देखने को मिलेगा। इसमें और एप्पल जैसी कंपनियों को भी शामिल किया गया है इन पर भी काफी हाई डिस्काउंट आपको मिलेगा। 

Flipkart GOAT सेल हुई शुरू 

फ्लिपकार्ट पर 12 जुलाई को GOAT सेल शुरू हुई है जिसमें काफी अलग-अलग प्रोडक्ट पर और अलग तरीके से डिस्काउंट मिलेगा। अमेजॉन के साथ-साथ चलने वाली यह GOAT सेल भी काफी ज्यादा पॉपुलर हो रही है क्योंकि इसमें काफी ऐसे प्रोडक्ट भी आपको कम रेट में देखने को मिल जाएंगे, जिनकी ओरिजिनल रेट बहुत ज्यादा हाई है।

एप्पल, सैमसंग जैसे ब्रांड पर भारी डिस्काउंट 

सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले आईफोन और सैमसंग पर भी आपको अच्छा डिस्काउंट मिलेगा। इसमें आईफोन 16, ₹60000 से शुरू होने की उम्मीद है। वहीं अगर सैमसंग की बात करें तो सैमसंग के सैमसंग S24FE ₹35999 से , Galaxy F06 5G ₹7999 से शुरू होगा। 

• अगर आप एप्पल और सैमसंग जैसे ब्रांड के मोबाइल्स खरीदना चाहते हैं तो यह साल आपके लिए काफी ज्यादा फायदे का सौदा है। आप इसमें से अपनी पसंद का मोबाइल खरीद सकते हैं।

किन कैटेगरीज पर मिलेगा डिस्काउंट 

फ्लिपकार्ट ने अपनी इस Goat सेल में न केवल होम यूटिलिटी बल्कि काफी सारे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को भी शामिल किया है। इनमें स्मार्टफोन , Boat साउंड सिस्टम , रेफ्रिजरेटर , टीवी , फैशन आइटम्स , कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टैंड , लैपटॉप , Ac , वाशिंग मशीन जैसे कई सारे प्रोडक्ट्स को शामिल किया है। 

किन कैटेगरीज पर कितना डिस्काउंट 

Flipkart GOAT Sell में आपको कुकिंग एसेंशियल पर 40% ऑफ , इलेक्ट्रॉनिक items पर 40% ऑफ , होम एलाइंस पर 80% ऑफ , स्मार्टवॉच पर 50% , इंस्ट्रूमेंट्स पर 90% , किचन items 90% off , मेकअप आइटम्स पर 90% ओर वाटर गीजर पर 40% तक ऑफ मिलेगा। 

• अगर आप इसकी ऑफिशल साइट पर विजिट करते हैं तो ऐसी कोई प्रोडक्ट मिल जाएंगे जहां पर आपको 90% तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

इन बैंकों पर मिलेगा एक्स्ट्रा डिस्काउंट 

फ्लिपकार्ट GOAT सेल में कई ऐसी बैंकों को शामिल किया गया है जिसे अगर आप परचेज करते हैं तो आपको उसे पर डिस्काउंट मिलेगा जिस में आईसीसी , Axis , एचडीएफसी जैसे कई बैंकों को शामिल किया है। अगर आप इन बैंकों के द्वारा कोई भी खरीदारी करते हैं तो आपको इंस्टेंट 10% तक का डिस्काउंट देखने को मिलेगा। इसके अलावा प्रोडक्ट पर मिलने वाला डिस्काउंट अलग से है।

Flipkart Official Website

होम यूटिलिटी प्रोडक्ट्स पर 80% छूट 

अगर Flipkart लाइव सेल की सबसे ज्यादा मिलने वाले डिस्काउंट वाली कैटेगरी पर बात करें तो वह होम एलाइंस होगा क्योंकि हम की कैटेगरी में जो भी प्रोडक्ट्स आ रहे हैं उन पर इस सेल में 80% तक का डिस्काउंट डिसाइड किया गया है। अगर इस सेल में आप हम कैटेगरी के प्रोडक्ट्स खरीदने हैं तो आपको काफी ज्यादा बेनिफिट होगा।

Flipkart Official Website

Flipkart GOAT Sell की लास्ट डेट 

आपको बता दे की फ्लिपकार्ट की यह GOAT सेल 12 जुलाई से शुरू हो चुकी है जिसमें काफी प्रोडक्ट को शामिल किया है। यह सेल 17 जुलाई को समाप्त होगी जबकि अमेजॉन पर चलने वाली सेल इससे भी पहले 14 जुलाई को ही समाप्त हो जाएगी।

Flipkart Official Website

अगर आपको Flipkart GOAT Sell से जुड़ी यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। साथ ही अगर आपका कोई सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.