Apple MacBook Pro M5 भारत में होगा 22 अक्टूबर से अवेलेबल जानें फीचर्स और कीमत
Apple MacBook Pro M5 को 22 अक्टूबर 2025 में रिलीज कर दिया जाएगा इसमें आपको स्टोरेज के काफी बेहतरीन ऑप्शन मिल जाएंगे इसके साथ यह दो कलर ऑप्शन में अवेलेबल होने वाला है इसकी कीमत भी किफायती है।
Apple MacBook Pro M5 भारत में होगा 22 अक्टूबर से अवेलेबल जानें फीचर्स और कीमत
Apple कंपनी 22 अक्टूबर 2025 को अपने लैपटॉप लॉन्च करने वाली है जिसका नाम Apple MacBook Pro M5 है। इस में कई अपडेट किए गए हैं इसके साथ ही पहले से बेहतरीन फीचर्स को ऐड किया गया है। इसके सभी फीचर्स सामने आ चुके हैं इसके सभी फीचर्स और उसकी कीमत के बारे में आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताते हैं।
Apple MacBook Pro M5
Apple MacBook Pro M5 एक नया 14-इंच लैपटॉप है जो Apple के नवीनतम M5 चिप से लैस है। इसमें आपको ऐसी कोई फीचर्स मिल जाएंगे जो कि इसे पहले वाले लैपटॉप से से अलग बनाते हैं। M5 चिप नई 3-नैनोमीटर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है और यह AI और ग्राफिक्स के मामले में पिछले M4 चिप से कई गुना तेज है।
डिज़ाइन और डिस्प्ले
डिवाइस में 14 इंच का Liquid Retina XDR डिस्प्ले देखने को मिलेगा। जिसमें nano-texture ऑप्शन भी शामिल है। इसके साथ ही 12 मेगापिक्सल का Center Stage कैमरा वीडियो कॉलिंग के लिए बेहतर एक्सपीरियंस देता है।
M5 चिप की Ai फीचर्स
यह Ai फीचर्स के साथ में मिलने वाली है। M5 चिप में 10-कोर GPU है जिसमें Neural Accelerator हर कोर में मौजूद है जो AI वर्कलोड को बहुत तेजी से चलाने में कैपेबल है।
• यह चिप 3.5 गुना ज्यादा AI प्रदर्शन और 1.6 गुना बेहतर ग्राफिक्स देता है इस के साथ ही 15% तेज मल्टीथ्रेडिंग CPU परफॉर्मेंस और ज्यादा मेमोरी बैंडविड्थ देता है।
READ MORE - Acer ने लॉन्च किया Acer Nitro Radeon RX 9060 XT और व्हाइट सीरीज जानें फीचर्स
मिलेगी शानदार परफॉर्मेंस
M5 के साथ आपको काफी शानदार परफॉर्मेंस मिलने वाली है क्योंकि MacBook Pro AI आधारित काम जैसे मशीन लर्निंग, टेक्स्ट-टू-इमेज और वीडियो एडिटिंग को बेहद आसानी से कर सकता है।
• यह MacBook Pro AI डेवलपर्स और क्रिएटिव प्रोफेशनल्स के लिए डिज़ाइन किया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
MacBook Pro M5 macOS Tahoe ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जो नए Apple Intelligence AI फीचर्स के साथ आता है। ये फीचर्स प्राइवेसी पर फोकस करते हुए AI को डिवाइस के अंदर ही हैंडल करते हैं।
बैटरी और स्टोरेज
MacBook Pro M5 में 24 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है आपको बार-बार इसे चार्ज करने वाली प्रॉब्लम का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस में SSD स्पीड भी पिछले मॉडल की तुलना में दो गुना तेज है जिससे फाइल ट्रांसफर और एप्लिकेशन लोडिंग बहुत तेज होती है।
जानें क्या रहेगी कीमत
भारत में इस MacBook Pro M5 की कीमत 169900 रुपये से शुरू होती है। बेस वेरिएंट में 16GB RAM और 512GB SSD शामिल है। इस में 1TB और 24GB RAM वाले वेरिएंट भी अवेलेबल हैं जिनकी कीमतें 189900 रुपये और 209900 रुपये हैं।
• अगर आप स्टूडेंट है तो आपके लिए और भी ज्यादा बेनिफिशियल होने वाला है क्योंकि इसमें आपको ₹10000 तक की छूट भी देखने को मिलेगी।
कलर और बिक्री
यह आपके बेहतरीन कलर्स में मिलेगा जिसमें सिल्वर और स्पेस ब्लैक कलर शामिल है। यह MacBook Pro 22 अक्टूबर 2025 से भारत में खरीदने के लिए अवेलेबल होगा। इसमें फ्री आर्डर का ऑप्शन शामिल कर दिया गया है तो अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आप इसे Apple की ऑफिशल वेबसाइट से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।
READ MORE - Oppo Find X9 Ultra जल्द होगा लॉन्च नए अपडेट्स के साथ मिलेगी फास्ट चार्जिंग बैटरी