Apple iPhone 17 Pro Max की लॉन्चिंग डेट आई सामने , नई टेक्नोलॉजी के साथ मिलेगी शानदार परफॉर्मेंस

Apple iPhone 17 Pro Max को लॉन्च करने की तैयारी पूरी हो चुकी है इसमें आपको कई सारे कलर ऑप्शंस के साथ पहले से बैटर कैमरा मिलेगा। इसमें कई नए एडवांस टूल्स भी ऐड किए गए हैं।

Aug 30, 2025 - 18:34
Apple iPhone 17 Pro Max की लॉन्चिंग डेट आई सामने , नई टेक्नोलॉजी के साथ मिलेगी शानदार परफॉर्मेंस
Social Media : Instagram

Apple iPhone 17 Pro Max की लॉन्चिंग डेट आई सामने , नई टेक्नोलॉजी के साथ मिलेगी शानदार परफॉर्मेंस 

Apple ने अपने आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone 17 Pro Max की लॉन्चिंग डेट सबके सामने रिवील कर दिए इसके साथ Apple iPhone 17 Pro Max के कुछ फीचर्स भी सामने आए हैं जिनके बारे में डिटेल्स में आपको बताएंगे। Steve Jobs Theater, Cupertino में आयोजित इस इवेंट में यह नई iPhone सीरीज पहली बार सबके सामने आएगी। 

डिजाइन में नया अंदाज

iPhone 17 Pro Max में डिजाइन को यूनिक लुक दिया गया है। इस में नया कैमरा बार होगा जिसमे पीछे की तरफ तीन 48 मेगापिक्सल कैमरे होंगे। इसके अलावा एक नया और हल्का चेसिस मिलेगा साथ ही एक खूबसूरत ऑरेंज रंग विकल्प भी शामिल हो सकता है।

डिस्प्ले और सेफ्टी

यह दिखने में काफी ज्यादा स्मूथ होने वाला है। इस की डिवाइस में 120 हर्ट्ज़ की ProMotion OLED डिस्प्ले होगी। जिससे यूजर्स को बेहतरीन विजुअल अनुभव मिलेगा। जो बेहतर स्क्रैच रेसिस्टेंस और एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग के साथ आएगी। इसे यूजर्स के मोबाइल की सेफ्टी भी बनी रहेगी। 

कैमरा में दिखेंगे चेंजेज 

iPhone 17 Pro Max ट्रिपल 48 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसमें आपको कई चेंज देखने को मिल सकते हैं। जिसमें एक वाइड, एक अल्ट्रा-वाइड और एक टेट्राप्रिज्म टेलीफोटो लेंस शामिल होगा। इसके साथ ही 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की संभावना भी है।

Social Media : Instagram

नया A19 प्रो चिप और बेहतरीन परफॉर्मेंस

यह फोन Apple के नए A19 Pro चिप द्वारा चलेगा। इसके साथ ही इस में इस बार यह 12GB RAM के साथ मिलेगा। इससे फोन की स्पीड और मल्टीटास्किंग में सुधार होगा।

कूलिंग सिस्टम और बैटरी

आपको इसमें बड़ी बैटरी दी जाएगी ताकि लंबे टाइम तक इसका चार्ज चल सके। इसके अलावा iPhone 17 Pro Max में वाष्प चेंबर कूलिंग सिस्टम होगा जो फोन को ज़्यादा गर्म होने से बचाएगा। इस में बड़ी बैटरी और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का फीचर भी हो सकता है।

Social Media : Instagram

iOS 26 और AI फीचर्स

यह फोन iOS 26 के साथ आएगा जो बेहतरीन यूजर इंटरफेस और नए AI-आधारित स्मार्ट फीचर्स से लैस होगा। इसमें आपको कुछ एडवांस्ड लेवल के Ai फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। 

नए कलर ऑप्शंस 

अभी तक इसकी पूरी कॉलर डिटेल्स सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि Apple iPhone 17 प्रो मैक्स में ब्लैक, व्हाइट, ग्रे, डार्क ब्लू और नया ऑरेंज रंग शामिल होने की उम्मीद है जिससे यूजर को कलर चूज करने के ज्यादा ऑप्शंस देखने को मिलेंगे। 

Social Media : Instagram

लॉन्च और बिक्री

iPhone 17 Pro Max की लॉन्च की घोषणा 9 सितंबर 2025 को होगी। इसके साथ ही अगर इसके फ्री ऑर्डर की बात करें तो वह 12 सितंबर 2025 से शुरू हो जाएंगे और इसकी जो बिक्री है वह 19 सितंबर 2025 से शुरू हो जाएगी आप 19 सितंबर के बाद इस मोबाइल को खरीद सकते हैं। 

क्या रहेगी अनुमानित कीमत 

एप्पल कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत की ऑफिशियल घोषणा नहीं की है लेकिन इसके पुराने मॉडल्स को देखते हुए ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि iPhone 17 Pro Max की शुरुआती कीमत लगभग $1,199 से $1,249 के बीच होगी। iPhone 17 Pro Max का प्राइस भारतीय रुपये में लगभग ₹1.65 लाख के आसपास रहने की उम्मीद है। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.